udaipur news
आलोक संस्थान के डॉ प्रदीप कुमावत को मिला महाराजा प्रमर अलंकरण सम्मान


मध्यप्रदेश के उज्जैन में राजा भोज जन कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित परमार राजवंश रत्नमाला विमोचन समारोह एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उदयपुर से समाजसेवी, भारत विकास परिषद राजस्थान दक्षिण प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष और आलोक संस्थान के निदेशक डॉ प्रदीप कुमावत को आमंत्रित किया गया।
इस अवसर पर डॉ प्रदीप कुमावत को महाराजा प्रमर अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान मिलना उदयपुर ही नहीं वरन पूरे राजस्थान के लिए गर्व की बात है।
