March 12, 2025

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

डॉ. मनीषा वाजपेयी इंडियन सोसाइटी फॉर असिस्टेड रिप्रोडक्शन की प्रबंध समिति सदस्य चयनित राजस्थान से एकमात्र निर्वाचित सदस्य

1 min read

उदयपुर, 12 फरवरी। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के आईवीएफ विभाग की साइंटिफिक डायरेक्टर डॉ.मनीषा वाजपेयी को भारत की प्रतिष्ठित इंडियन सोसाइटी फॉर असिस्टेड रिप्रोडक्शन (आईएसएआर) की प्रबंध समिति (मैनेजिंग कमेटी) के सदस्य के रूप में चुना गया है। गौरतलब है कि डॉ. मनीषा राजस्थान से एकमात्र निर्वाचित सदस्य हैं।
भारत में इनफर्टिलिटी (बांझपन) विशेषज्ञों की सबसे प्रतिष्ठित और बड़ी सोसाइटी में से एक आईएसएआर से देशभर के लगभग 6,500 सदस्य जुड़े हुए हैं। इस महत्वपूर्ण घोषणा को वार्षिक आईएसएआर सम्मेलन में किया गया, जिसमें डॉ. वाजपेयी को क्लिनिशियन और एम्ब्रायोलॉजिस्ट वर्ग में सर्वाधिक मत प्राप्त हुए।
डॉ.वाजपेयी ने बताया कि प्रबंध समिति के सदस्य के रूप में कार्य करना उनके लिए एक अनोखा और अत्यंत संतोषजनक अनुभव होगा। समिति की बैठक में देश के ख्याति प्राप्त प्रजनन विशेषज्ञों जैसे कि डॉ.अमित पटकी,डॉ.नंदिता पालशेतकर,डॉ. रेशमा ढिल्लों पई,डॉ.हृषिकेश पई,डॉ.माधुरी पाटिल और अन्य वरिष्ठ विशेषज्ञ उपस्थित रहें।
कॉन्फ्रेस में डॉ.मनीषा वाजपेयी ने कई महत्वपूर्ण सत्रों में भी भाग लिया। उन्होंने ‘ स्पर्म चयन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(एआई) की भूमिका पर एक पैनल का संचालन किया। साथ ही उन्होंने ‘भ्रूण संवर्धन (एम्ब्रियो कल्चर) में तापमान नियंत्रण ‘ विषय पर व्याख्यान दिया और ‘ गैमेट हैंडलिंग और आईवीएफ(आईवीएफ) प्रक्रियाओं में आनुवंशिकी(जेनेटिक) के सर्वश्रेष्ठ तरीकों‘ पर दो चर्चाओं में भी योगदान दिया।
डॉ. मनीषा वाजपेयी की इस उपलब्धि के लिए चेयरपर्सन राहुल अग्रवाल,प्रीति अग्रवाल, पीएमयू के प्रेसिडेन्ट डॉ.एम.एम.मंगल ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।
डॉ.मनीषा ने इस उपलब्धि से न केवल अपने संस्थान बल्कि पूरे इनफर्टिलिटी विशेषज्ञ समुदाय में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। उनकी यह उपलब्धि चिकित्सा क्षेत्र में एक प्रेरणादायक कदम है और इससे प्रजनन विज्ञान की उन्नति को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।