Connect with us

Uncategorized

आँखों के सामने कुत्ते को उठा ले गया खूंखार पैंथर, खौफ में लोग

Published

on

खूंखार और खतरनाक शिकारी पैंथर, अब शहर के आस-पास के आबादी इलाकों में भी अपनी चहल-कदंमी से इन क्षेत्रों के आस-पास रहने वाले लोगों में खौफ पैदा करते हुए भय और डर का माहौल पैदा कर रहे है, वन विभाग के लाख प्रयासों के बावजूद यह खूंखार पैंथर इन क्षेत्रों में आकर यहाँ रहने वाले लोगों के पालतू जानवरों और पशुओं का शिकार कर रहे है, शहर के देवाली क्षेत्र के पास ही प्रताप गौरव केंद्र के आस-पास गुजर-बसर कर रहे लोगों ने उदयपुर न्यूज़ के संवाददता को बताया कि करीब दो हफ्ते पहले एक पैंथर उनके निवास के आस-पास आया और उनकी एक पालतू बकरी का शिकार कर अपने साथ ले गया,,,यहाँ आप यह जानकार और हैरान रह जाएंगे कि पैंथर इनके निवास के पास से इनकी पालतू बकरी को रात के अँधेरे में नहीं बल्कि दिन के उजाले में इनकी आँखों के सामने से उठा कर ले गया, इसी क्षेत्र में रहने वाली एक और महिला ने बताया कि शाम को करीब 6 बजे उनकी आँखों के सामने ही सड़क के पास ही बैठे एक कुत्ते को भी पैंथर अपने मुंह में दबोच कर उठा ले गया और वह देखते रह गए, इन लोगों का कहना है कि कई बार इनके आस-पास के लोग क्षेत्र की पहाड़ियों पर बकरियां चराने भी जाते है, अगर पैंथर ने कभी किसी इंसान को अपना शिकार बना लिया तो इसकी जवाबदेही किसकी होगी ?

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *