अर्चना को न्याय नहीं मिला तो चिकित्सकों को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा – डॉ.गुप्ता
1 min readलालसोट में डॉ अर्चना शर्मा के सुसाइड के बाद पूरे प्रदेश में निजी और सरकारी चिकित्सक न्याय की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इसी कड़ी में उदयपुर में आज निजी और सरकारी चिकित्सको ने जिला कलक्ट्री पर प्रदर्शन किया । इस दौरान आक्रोशित चिकित्सको ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वही डॉ अर्चना शर्मा को न्याय दिलाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा । प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित चिकित्सको ने कलक्ट्री के बाहर रोड भी जाम कर दिया। करीब 15 मिनट रोड जाम होने से ट्रैफिक व्यवस्था भी बिगड़ गई । प्रदर्शन के दौरान डॉ आंनद गुप्ता ने बताया कि प्रसूता की मौत के बाद डॉ अर्चना शर्मा पर हत्या का आरोप लगाकर मामला दर्ज किया गया जो कि बिल्कुल गलत है पुलिस प्रशासन ने दबाव में आकर बिना किसी जांच के मामला दर्ज किया गया जिससे डॉ अर्चना को मजबूरी में आकर यह कदम उठाना पड़ा। डॉ गुप्ता ने कहा कि अगर जल्दी डॉ अर्चना को न्याय नही दिया गया तो चिकित्सकों को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा।