मानसून सत्र की आपदा प्रबंधन बैठक में जिला कलेक्टर ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
1 min readमानसून सत्र 2023 में वर्षा के दौरान संभावित बाढ़ एवं अतिवृष्टि से उत्पन्न होने वाली स्थिति पर पूर्व तैयारी को लेकर शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बारिश के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं को लेकर विभिन्न विभाग के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। साथ ही अधिकारियों को मानसून के दौरान होने वाले समस्याओं से निपटने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि प्रति वर्ष मानसून से पूर्व विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाती है। और वर्षा के दौरान संभावित बाढ़ अतिवृष्टि से उत्पन्न होने वाली स्थिति से निपटने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाते हैं उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन की बैठक में पीडब्ल्यूडी नगर निगम स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – लखन शर्मा