
उदयपुर। पालन पोषण प्राणी सेवा संस्थान की संस्थापिका, अधिवक्ता एवं समाजसेवी स्वर्गीय प्रियंका पाल सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर शुक्रवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर फल बिस्किट वितरण का आयोजन किया गया। संस्थान के प्रकाश चंद्र मेनारिया ने बताया कि विगत 29 अगस्त 2024 को प्रियंका पाल सिंह का आकस्मिक निधन हो गया था। प्रियंका पाल समाजसेवी के रूप में हमेशा दीन दुखियों की मदद करती थी। प्रियंका ने कई जरूरतमंदों को राशन, भोजन, कपड़े, मेडिकल सुविधा, रक्त मुहैया करवाया। कोरोना काल मे भी संस्था के बैनर तले जरूरतमंदों को भोजन, दवाइयां उपलब्ध करवाई। ऐसे में अब उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर राजकीय महिला परिषद स्कूल चेतक की बालिकाओं को केले, एप्पल और बिस्कुट का वितरण किया। यहां बालिकाओं ने प्रियंका पाल की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा। इसके साथ ही टाइगर हिल के पीछे स्थित मनोहरपुरा कच्ची बस्ती, कैलाश कॉलोनी, चित्रकूट नगर स्थित कच्ची बस्ती, थियोसोफिकल सोसायटी शिक्षा भवन चौराहा और एमबी अस्पताल परिसर में जनाना वार्ड, बाल चिकित्सालय, एमरजेंसी के बाहर समेत अंदर वार्डों में भर्ती परिजनों को फल बिस्किटवितरण किये जिससे करीब 1500 से ज़्यादा लोग लाभान्वित हुए। पुण्यतिथि के इन्हीं कार्यक्रमों की श्रृंखला में शाम को देवाली स्थित बालिका आश्रम में बालिकाओं को संध्याकालीन भोजन करवाया गया। इस दौरान बच्चियों ने स्व. प्रियंका पाल सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें 2 मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि दी।