धर्मशाला तोड़ना कांग्रेस सरकार की द्वेषता पूर्ण कार्रवाई !
1 min readजनता सेना के संस्थापक और पूर्व विधायक रणधीर सिंह भींडर आज शनिवार को छोटी सादड़ी के महुडिया गांव पहुंचे और प्रशासन द्वारा ध्वस्त की गई जणवा समाज की धर्मशाला का निरिक्षण किया, इस मौके पर महुडिया गांव के लोग भी बड़ी संख्या में एकत्रित हो गये औऱ रणधीर सिंह भिंडर जिंदाबाद के नारे लगाते हुई उनका आभार व्यक्त किया,,,,इस दौरान भींडर ने कहा कि जणवा समाज की धर्मशाला को प्रशासन द्वारा ध्वस्त करना कांग्रेस सरकार की राजनैतिक द्वेषता को दर्शाता है, भीण्डर ने कहा कि प्रशासन द्वारा उठाये गये इस कदम का जणवा समाज ही नही बल्कि सभी समाज को विरोध करना चाहिए, भीण्डर ने कहा कि अगर इस तरह द्वेषता पूर्ण कार्रवाई की जाती है तो जनता सेना हमेशा आमजन के खड़ी साथ रहेंगी, वही दूसरी और रणधीर सिंह भिंडर के छोटी सादड़ी स्थित महुडिया पहुचने पर स्थानीय लोगों ने उनका आभार व्यक्त किया