Uncategorized
मूकबधिर आवासीय विद्यालय का उपतहसीलदार ने किया औचक निरीक्षण ,विशेष क्लस्टर कैम्प का किया शुभारंभ
लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित मूकबधिर आवासीय विद्यालय, बेदला में विशेषयोग्यजन मतदाताओं के पंजीकरण हेतु विशेष कलस्टर कैम्प का शुभारंभ बड़गांव नायब तहसीलदार हेमन्त शर्मा ने किया । सामाजिक सुरक्षा अधिकारी दिशा भार्गव ने मतदाता जागरूकता विषय पर विचार व्यक्त किये। व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया द्वारा संस्थान के कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। प्रधानाध्यापक राजमल गमार ने मूकबधिर बालको की साइन लेंग्वेज के बारे में बताया गया। प्रभारी भेरूसिंह पंवार ने बताया कि उनके यहां आवासित चार मूकबधिर बड़े होने से मतदाता सूची में जुड़ सकते है। कार्यक्रम में बड़गांव उपखण्ड के बीएलओ और दिव्यांगजन भी शामिल हुए । बाल अधिकार सप्ताह के तहत बाल संरक्षण अभियान के बैनर तले कार्यक्रम में अधिकारियों ने हस्ताक्षर भी किये गए। नायब तहसीलदार ने मूकबधिर बालको के आवास कक्ष, शिक्षण कक्ष, रसोई घर, शौचालय व स्नानागार का अवलोकन कर संतोष प्रकट किया गया। सीमा पंवार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

