Connect with us

Uncategorized

पेसिफिक मेडिकल विष्वविघालय का सांस्कृतिक फेस्टिवल ‘स्पंदन 2025’ 11 से

Published

on

उदयपुर, 6 नवम्बर। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्ेष्य से पेसिफिक मेडिकल विष्वविघालय की ओर से सांस्कृतिक फेस्टिवल स्पंदन 2025 के पोस्टर का विश्वविद्यालय के प्रेसिडेन्ट डॉ.उम्मेद सिंह परिहार,पेसिफिक कॉलेज ऑफ एलाइड एण्ड हैल्थकेयर के डीन डॉ.एम.एम.मंगल डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.गौरव भारद्वाज,नर्सिंग कॉलेज के डीन डॉ.के.सी.यादव,फिजियोथेरेपी कॉलेज के डॉ.जफर खान,ऑक्यूपेशनल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.विशाल शर्मा,असिस्टेंट डीन स्टूडेंट वेलफेयर नीरज चपलोत और कार्यक्रम समन्वयक डॉ.ईशा श्रीवास्तव ने विमोचन किया।
पीएमयू के चेयरपर्सन राहुल अग्रवाल ने कहा कि स्पंदन 2025 न केवल हमारे विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने का एक अवसर है, बल्कि यह उनके रचनात्मकता, कला, और टीम वर्क को भी प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण मंच है। इस फेस्टिवल के माध्यम से हम विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभाओं को उजागर करने का अवसर प्रदान कर रहे हैं, जिससे वे न केवल अपनी शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकेंगे, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी समृद्ध होंगे।
पोस्टर विमोचन के इस मौके पर विश्वविद्यालय के प्रेसिडेन्ट डॉ.उम्मेद सिंह परिहार ने कहा कि पीएमयू हमेषा से अपने विघार्थीयों के स्वस्थ्य के प्रति अग्रसर रहता हैयह फेस्टिवल उसी दिशा में एक और कदम है, जो विद्यार्थियों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और मनोरंजन को बढ़ावा देगा।
असिस्टेंट डीन स्टूडेंट वेलफेयर नीरज चपलोत ने बताया कि स्पंदन 2025 में 11 नवम्बर से 15 नवम्बर तक कई मजेदार और रोमांचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें रंगोली, एकल नृत्य, कविता पाठन, एकल गान, अंताक्षरी, पोस्टर मेकिंग, मेहंदी प्रतियोगिता, हास्य प्रतियोगिता, पेंटिंग,टास्क गेम,फैशन शो,ग्रुप डांस और अन्य कार्यक्रम शामिल होंगे। इस उत्सव का समापन 15 नवम्बर को रंगारंग कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ.ईशा श्रीवास्तव ने बताया कि स्पंदन 2025 को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है, और यह उत्सव न केवल विद्यार्थियों को सांस्कृतिक रूप से जोड़ने का एक शानदार अवसर होगा, बल्कि उनकी रचनात्मकता और टीम वर्क को भी उजागर करेगा।
पोस्टर विमोचन के अवसर पर प्रो.प्रिसिडेन्ट डॉ.संगीता चौहान,डॉ.आर.के.पालीवाल,डॉ.मोनाली,डॉ.राहिला डॉ.संजय नागदा,डॉ.नेहा मनन,विश्वविद्यालय के विद्यार्थीयों सहित अन्य विशिष्ट लोग भी उपस्थित रहे।

Continue Reading