सावधान उदयपुर वालों !!!शहर में घूम रहा है केम्पर चोर..
Published
6 years ago
on
By
सावधान उदयपुर वालों !!!! इन दिनों शहर में एक कैम्पर चोर घुम रहा है। अगर आप अपनी दुकान, मकान के बाहर पीने के पानी के लिए केम्पर मंगवा रहे हैं तो अब सावधान हो जाइए और केम्पर लेने तक वहीं मौजुद रहिए क्यूंकि शहर में घूम रहे केम्पर चोर की वजह से आप प्यासे भी रह जाएंगे और पानी की कम्पनी वाले संचालक भी ऊपर हाथ खड़े कर देंगे। क्यूंकि उन्होंने तो अपना काम कर दिया,लेकिन आप समय पर नहीं पंहुचे। वैसे इस केम्पर चोर के बारे में आसानी से पता नहीं लगता, उसकी यह हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई और वह पकड़ में आ गया। स्कूटी पर आया यह चोर एक दुकान के बाहर से केम्पर उठाता है और आगे बढ़ जाता है। आर जे 27 एस आर 6455 नम्बर की होण्डा एक्टिवा गाड़ी किसी सुल्तान खान के नाम की बताई जा रही है। उस गाड़ी पर बैठा हुआ शक्स बंद दुकान के बाहर रखा केम्पर उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीड़ियो इन दिनों शहर में खूब वायरल हो रहा है।