udaipur breaking news
हे भगवान – कोरोना को रोकोना ! सुनी पड़ी लेकसिटी
राजस्थान में धारा 144 लागू
इस बार कोरोना वायरस से जहाँ देश और दुनिया मे हाहाकार मचा हुआ है। हर कोई अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक होने लगा है। ऐसे में राजस्थान सरकार ने भी धारा 144 लागू कर दी इसके बाद प्रदेश में 5 से ज्यादा लोग एक ही जगह इकट्ठे नहीं रह सकेंगे इसी के साथ सभी स्तर की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गयी है और शहर के सभी पर्यटन केंद्र, झीलों में बोटिंग और रोप-वे भी 31 मार्च तक बंद कर दिए गए है अब लोग खुद के साथ साथ भगवान को भी मार्क्स लगाकर दुनिया को इस महामारी से बचने का संदेश दे रहे है। और सभी होटल्स को भी चीन ,इटली सहित एक दर्जन देशों के पर्यटकों को 14 दिन क्वारेटाइन में रखने के आदेश दिए और ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही जल्द ही उदयपुर भी लॉक डाउन हो सकता है !



