कलेक्टर साहब कुछ तो रहम करो,भूख और ठंड से भींडर आइसोलेशन सेंटर में मर रहे है पशु
1 min readकलेक्टर साहब हमें इस जेल से रिहा करो, हम भूखी भी है और ठंड से भी परेशान, हमारी देखभाल करने वाला कोई नहीं है, सभी आते हैं और देख कर चले जाते हैं , कोई खाने का नहीं लाता , आपके प्रशासनिक नुमाइंदे ही हमें कैदकर भूल गए हैं …. यह करुणा व्यथा कह रही भींडर उपखंड प्रशासन द्वारा लगाए गए आइसोलेशन सेंटर में बेजुबान गौ माताएं ।
लेकिन इनकी यह करुणा पुकार सुनने वाला नहीं है । भिंडर रेलवे स्टेशन के पास सिंचाई विभाग के वीरान पड़े कार्यालय परिसर में उपखंड प्रशासन द्वारा लंपी रोग की रोकथाम के लिए लगाए गए आइसोलेशन सेंटर में जमा पशुधन चारे-पानी के अभाव और ठंड से तड़प – तड़प कर मरने को विवश है। लेकिन जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी मुख दर्शक बनकर बैठे हैं । आइसोलेशन सेंटर में अब तक दर्जन भर से अधिक पशुओ की मौत हो चुकी है । बुधवार को भी दो गायों की भूख और ठंड से मौत हो गई जिसके बाद भिण्डेश्वर गो सेवा समिति के पदाधिकारी और नगर के युवाओं ने आइसोलेशन सेंटर पर पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया नायब तहसीलदार भंवर सिंह झाला को मौके पर बुलाकर स्थिति के बारे में अवगत कराया। मौके पर पहुंचे अधिकारी ने कहा कि टेंट लगाकर इन गौ माताओं के लिए ठंड से बचाव की व्यवस्था और चारे की व्यवस्था की जाएगी। लेकिन देर शाम तक न तो चारा पहुंचा नहीं टेंट। …. गौ सेवा समिति के कोषाध्यक्ष आनंद चौबीसा, उपाध्यक्ष चेतन सोनी सहित युवाओं का कहना था कि इस तरह प्रशासन द्वारा कैद कर पशुधन को मौत के मुंह में धकेलने की बजाय फिर से खुला छोड़ दिया जाए । हालांकि मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार झाला ने गौ माताओं की मौत पर चिंता जाहिर करते हुए बांसड़ा गौशाला प्रबंधन से भी इस पशुओं को रखने की चर्चा की वहीं चारे की व्यवस्था का पैसा देने के लिए भी युवाओं से कहा तो दूसरी और नगर पालिका प्रशासन ने इस आइसोलेशन सेंटर को लेकर अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ते हुए कहा कि यह उपखंड प्रशासन की जिम्मेदारी है वही इस व्यवस्था को देखें । भूख से मर रहे पशुओं को बचाने के लिए नगर के युवा हर रोज चारे की व्यवस्था कर रहे लेकिन वह अपर्याप्त होने से सभी पशुओं के लिए संभव नहीं हो पा रहा है । सूचना के बाद नोडल प्रभारी अधिकारी डॉ नागपाल चिकित्सा टीम के साथ आइसोलेशन सेंटर पहुंचे जहां पशुओं का इलाज किया । इस मौके पर गुलाब सिंह शक्तावत, दिनेश अहिर, अविनाश सोनी, नाथू लाल अहीर , हिम्मत सिंह , विदाउट क्लब के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़ सहित कई लोग मौजूद रहे ।