सीएमएचओ डॉ बामनिया ने सैटेलाइट हॉस्पिटल वल्लभनगर का किया औचक निरक्षण ।
1 min readप्रदेश में बढ़ रहे कोविड के नए वेरिएंट को देखते हुए किया मॉक ड्रिल।
रिपोर्ट- जय प्रकाश मेघवाल
वल्लभनगर।उदयपुर जिले के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शंकर एच बामणिया ने वल्लभनगर कस्बे के सेटेलाइट हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया।सीएमएचओ डॉ. बामनिया ने सेटलाइट अस्पताल की ओपीडी , नर्सिंग अधिकारीयों की हाजरी रजिस्टर, आपात कालीन कक्ष, गहन चिकित्सा इकाई, प्रसव कक्ष सफाई , जनरल वार्ड का निरीक्षण किया व विभिन्न वार्डों में दिखी कमी को सुधारने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान वल्लभनगर बीसीएमओ डॉ. कुलदिप लोहार,राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष कुंदन लाल मेनारिया सहित समस्त स्टाफ द्वारा सीएमएचओ का स्वागत किया गया।इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा बढ़ते कोरोना को देखते हुए
कोविड पेशेंट केयर को लेकर मॉकड्रिल कराई गई वहीं जिम्मेदार अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान सीएमएचओ ने सेटेलाइट अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट में ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था देखी ओर कोरोना के मरीज आने पर बेहतर व्यवस्था हेतु निर्देश दिए।
इस दौरान डॉ अविनाश ,डॉ दीक्षा राठौड़, डॉक्टर साती रानी विश्वास,नर्सिंग प्रभारी विमला आमेटा , एलएचवी दुर्गा चौहान,राहुल चौहान, अकाउंटेंट गणेश तिवारी,सत्यनारायण मेघवाल,महेश लोहार, चंचल चौधरी , विश्व कांता भारद्वाज , प्रवीण लोहार, शशिकला बड़ गुर्जर, संजय मेघवाल, अंजना मीणा,भूपेश मेघवाल,
नरेश चौहान , विनोद दया, सहित स्टाफ उपस्थित रहे।