udaipur breaking news
सीआई की कार हादसे में हुई मौत, पुलिस महकमे फैली शोक की लहर
रविवार को पुलिस महकमे के लिये बुरी रही , बांसवाड़ा सदर थाना के सीआई की कार अनियंत्रित होकर पलटने से मौत हो गई। दरअसल बांसवाड़ा सदर थाना पुलिस के सीआई रमेश आज सुबह कोटा से बांसवाड़ा आ रहे थे इस दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर पलटी मार गई और कार में सवार सदर थाना के सीआई रमेश की इलाज के दौरान मौत हो गई ।हादसा चित्तौड़ कोटा के खेतपुरा गांव में हुआ था ।आपको बता दें कि डेढ़ माह पूर्व में ही सदर थाना का प्रभार सीआई रमेश ने जिम्मा संभाला था और आज एक हादसे में उनकी दर्दनाक मौत हो गई । जिससे पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है।


