December 23, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

जिंक द्वारा स्वास्थ्य सेवा परियोजना के तहत् केैंसर से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

1 min read

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा ग्रामीण समुदाय में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढाने के उद्धेश्य से स्वास्थ्य सेवा परियोजना के तहत संचालन क्षेत्र की इकाइ जावर, देबारी, दरीबा चंदेरिया एवं रामपुरा आगुचा में राष्ट्रीय केैंसर दिवस जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को कैंसर जैसे रोग के लक्षण और समय पर जांच कराकर अपने और परिवार को स्वस्थ रखने के प्रति जागरूक किया। टीम द्वारा स्थानीय समुदाय को कैंसर, प्रकार, लक्षण और रोकथाम पर जागरूकता के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के तहत् उदयपुर, राजसमंद, चित्तौडगढ़ एवं भीलवाड़ा में झरनो की सराय, नलफला गांव, नलफला एनएच, सुथारवाड़ा, मोतीखेड़ा, मखनपुरिया, सिंदेसर खुर्द, काबरा, अमरपुरा, बामनिया कलां, सिंदेसर कलां, पडुना खेड़ा पालोला एवं आंवलहेड़ा के 650 से अधिक ग्रामीणों को कैंसर, कैंसर के प्रकार, कैंसर का खतरा किसे है, कैंसर कैसे फैलता है, कैंसर से बचाव, लक्षण एवं जटिलता के बारे में जानकारी दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *