विधानसभा अध्यक्ष कल नाथद्वारा मे
1 min read
नाथद्वारा विधायक व विधानसभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी 26 को सुबह सड़क मार्ग से जयपुर से निकलकर सायं 6:30 पर नाथद्वारा आयेंगे जिला प्रवक्ता दिनेश एमःजोशी ने बताया कि वह सायं 6: 30 पर नाथद्वारा पहुँच कर स्थानिय कार्यक्रम मे भाग लेकर 8:30 पर उदयपुर सर्किट हाउस में पहुँच रात्रि विश्राम वही करेंगे
दिनांक 27 को वह उदयपुर में ही कार्यक्रम मे रहेंगे व रात्रि विश्राम उदयपुर में करेंगे
28 को दोपहर 3 बजे नाथद्वारा पहुँच स्थानिय कार्यक्रम मे भाग लेगें व सायं 7 बजे उदयपुर प्रस्थान करेंगे व रात्रि विश्राम उदयपुर में करेंगे दिनांक 29 को दिनभर उदयपुर में कार्यक्रम मे रहेंगे व रात्रि विश्राम उदयपुर में करेंगे दिनांक 30 को 10 बजे उदयपुर से निकलकर 11बजे राजंसमद मे ज़िला कलक्टरी मे बैठक में भाग लेगें, दोपहर एक बजे राजसमद से निकलकर दो बजे कुण्डीया रेलमगंरा मे नव संरचित ग्राम सहकारिता कार्यक्रम मे भाग लेगें व चार बजे जयपुर प्रस्थान करेंगे