December 23, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

बेटे के सामने दांतली से कर दी मां की निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार

1 min read

चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र के सांगरिया गांव में मंगलवार देर शाम गांव के ही एक युवक उदय लाल मेघवाल ने भील समाज की एक विधवा महिला लाली बाई भील दांतली से वार कर निर्मम हत्या कर दी। देर शाम को  सांगरिया से नेगड़िया जाने वाले कच्चे रास्ते पर मृतका के नाबालिक बेटे सोहन ने देखा कि गांव का ही उदयलाल मेघवाल उसकी मां पर दांतली से वार कर रहा था।  बेटा बीच बचाव के लिए दौड़ कर पहुंचा।  तब तक मां की मौत हो गई वहीं आरोपी वहां से भाग निकला।  बेटे  के चिल्लाने पर आसपास मौजूद लोग पहुंचे।  जिन्होंने देखा कि दांतली के वार से महिला की गर्दन क्षत-विक्षत हो गई और लहूलुहान हालत में घटनास्थल पर ही महिला ने दम तोड़ दिया। जैसे ही घटना की जानकारी गांव में पहुंची तो पूरे गांव में दहशत का माहौल हो गया इस वारदात की सूचना पर मंगलवाड़ थाना अधिकारी चंद्रशेखर किलानिया मय जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे। बड़ीसादड़ी डिप्टी एसपी  नगेंद्र कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे।  आरोपी उदय लाल मेघवाल को पुलिस ने रात को ही गिरफ्तार कर लिया, शव को पीएम के लिए डूंगला सीएचसी पहुंचाया गया, बुधवार अल सुबह से ही डूंगला सीएससी में परिजनों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी यहां पहुंच गए जिन्होंने आरोपी को सख्त सजा दिलाने व इस गरीब परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग पर तहसीलदार नारायण लाल नंगारसी ने परिजनों को नियमानुसार सरकारी सहायता देने के लिए आश्वस्त किया  उसके बाद पीएम करा शव परिजनों को सौंपा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *