Connect with us

Top News

गीतांजली इंस्टिट्यूट में इनोवेशन, डिज़ाइन और एंटरप्रेन्योरशिप पर बूट कैंप 2025 का आयोजन

Published

on

उदयपुर के गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज (GITS) में अखिल भारतीय शिक्षा परिषद, नई दिल्ली एवं शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल के संयुक्त तत्वावधान में “इनोवेशन, डिज़ाइन और एंटरप्रेन्योरशिप बूट कैंप 2025 – एडिशन 2” का आयोजन किया गया। पूरे भारत में चयनित 12 कॉलेजों में राजस्थान से केवल GITS को नोडल सेंटर के रूप में चुना गया है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन AICTE के चेयरमैन प्रो. टी.जी. सीताराम द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। यह बूट कैंप 17-21 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा। संस्थान के निदेशक डॉ. एस.एम. प्रसन्ना ने बताया कि इस 5 दिवसीय कार्यक्रम में छात्र अपने कौशल, नवाचार और ज्ञान को साझा करेंगे, जिससे न केवल उनके व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि अन्य छात्रों को भी लाभ होगा। इस कार्यक्रम में डिज़ाइन थिंकिंग, एर्गोनॉमिक्स, पिचिंग स्किल्स और उत्पाद डिज़ाइन जैसे विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। प्रमुख अतिथियों में श्री दीपन साहु (असिस्टेंट इनोवेशन डायरेक्टर, AICTE), डॉ. अलवर रमन (पूर्व वैज्ञानिक, ISRO),श्रीमती शीनू जैन (प्रोफेसर, LNM IIT जयपुर, वाधवानी मास्टर ट्रेनर), डॉ. पी.के. जैन (निदेशक, MBA, GITS, कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक डॉ. चिंतल पटेल के अनुसार, देशभर के 13 राज्यों से आए 315 छात्रों ने 71 प्रोजेक्ट्स के साथ भाग लिया। इस दौरान, कॉलेज छात्र, एंटरप्रेन्योर, स्टार्टअप फाउंडर्स, संकाय सदस्य एवं शिक्षक भी शामिल होंगे। GITS के वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड ने कहा कि यह आयोजन छात्रों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करेगा और उन्हें वास्तविक दुनिया की समस्याओं के लिए नए समाधान खोजने के लिए प्रेरित करेगा। इस बूट कैंप का आयोजन GITS और राजस्थान के लिए गर्व की बात है, जो छात्रों को नई संभावनाओं से अवगत कराएगा और उनके करियर को नई दिशा प्रदान करेगा। इस अवसर पर स्टार्टअप फेलो सुब्रत साहु एवं GITS के सभी फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – शकील मोहम्मद

Continue Reading