December 24, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

आदिवासियों के हक़ के लिए भीम आर्मी सेना ने जिला कलेक्ट्री के बाहर किया प्रदर्शन

1 min read

रिपोर्ट – लखन शर्मा

विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर बुधवार को आदिवासी संगठनों द्वारा कहीं कार्यक्रम शहर में आयोजित किए गए । इसी कड़ी में भीम आर्मी सेना द्वारा भी एक रैली निकाली गई।

जो विभिन्न मार्ग से होती हुई जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची। जहां पर भारत के विभिन्न राज्यों में रहने वाले आदिवासियों की संस्कृति और पहचान समाप्त करने के लिए एवं विकास के नाम पर जल जंगल और जमीन से बेदखल करने के लिए हो रहे असंवैधानिक कुकृत्य अत्याचार पर तत्काल रोक लगाने को लेकर ज्ञापन दिया गया ।

भीम आर्मी सेना के प्रदेश महासचिव सुनील भारती ने बताया कि राज्य में लगातार आदिवासी और पिछड़े वर्गों पर अत्याचार हो रहे हैं। लेकिन सरकार उन पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है उन्होंने कहा कि मेवाड़ में भी बेटियों के साथ बलात्कार की घटना हुई है लेकिन उसमें भी अभी तक आरोपियों को फांसी की सजा नहीं हुई है।

उन्होंने कहा कि मानगढ़ धाम में राहुल गांधी की होने वाली सभा में भी आदिवासियों के वोट बैंक को साधने का एक माध्यम है। प्रदर्शन के दौरान भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव सुनील भारती, प्रदेश सचिव लाला मेघवाल, महामंत्री रोशनलाल ,मीडिया प्रभारी अनिल पणौर सहित कई लोग मौजूद रहे