नववर्ष को लेकर भंडारी दर्शक मंडप में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा भड़काऊ भाषण देने के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ हाथीपोल थाने में मामला दर्ज हुआ था।
जिसको लेकर सोमवार को जनता युवा सेना द्वारा जिला कलेक्ट्री के बाहर प्रदर्शन किया गया और मुकदमा वापस लेने की मांग की गई। युवा जनता सेना के जिला अध्यक्ष पंकज सुखवाल ने बताया कि उदयपुर पुलिस ने बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर हेट स्पीच का मामला दर्ज करवाया है जो पूर्णता गलत है
इससे सामाजिक समझदार को बिगड़ने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि अगर मुकदमे को खारिज नहीं किया गया तो युवा जनता सेना शहर में उग्र आंदोलन करेगी।