udaipur breaking news
देहलीगेट सर्कल के समीप बैंक में लगी आग, धुंए में फंसे लोगों को फायर ब्रिगेड कर्मियों ने निकाला बाहर

उदयपुर से बड़ी खबर
देहलीगेट सर्कल के समीप ए यू स्मॉल बैंक में लगी आग।

आग लगने से बैंक में मची अफरा तफरी।
सूचना पर पहुचीं निगम की दो दमकलें।
फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बैंक में मौजूद लोगों निकाला बाहर।
बैंक में धुंए को बाहर निकालने के लिए फोड़े खिड़की के कांच।बैंक के बाहर लोगो की जमा हुई लोगो की भीड़।

शार्ट सर्किट से आग लगने की है सम्भवना। आग को काबू करने का किया जा रहा प्रयास।
