Connect with us

Business

एसुस ने जयपुर में एक्सक्लूसिव स्टोर लॉन्च कर, भारत में अपनी रिटेल स्ट्रेटेजी को और मजबूत किया

Published

on

जयपुर, अक्टूबर 2024: अपने ब्रांड की रिटेल उपस्थिति को देशभर में बढ़ाने के लिए, ताइवान की टेक कंपनी एसुस इंडिया ने जयपुर में एक नया एक्सक्लूसिव स्टोर लॉन्च करने की घोषणा की है। नया एक्सक्लूसिव स्टोर 316 वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसमें एसुस के प्रमुख प्रोडक्ट्स जैसे वीवोबुक, ज़ेनबुक, रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (आरओजी) लैपटॉप, गेमिंग डेस्कटॉप, ऑल-इन-वन डेस्कटॉप और अन्य एक्सेसरीज़ की विस्तृत रेंज मौजूद होगी। यह जयपुर में ब्रांड का 7वां एक्सक्लूसिव स्टोर है।

विस्तार के बारे में बात करते हुए, एसुस इंडिया के नेशनल सेल्स मैनेजर – पीसी और गेमिंग बिजनेस, जिग्नेश भावसार ने कहा,”हम भारत में अपने रिटेल नेटवर्क के विस्तार की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं। जयपुर हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है और शहर में इस नए ब्रांड स्टोर का शुभारंभ हमारे उपभोक्ताओं को हमारे लेटेस्ट इनोवेशन का अनोखा अनुभव प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सोच-समझ कर बनाई गई रिटेल विस्तार रणनीति के साथ, हम अपने यूजर्स के लिए अधिक इंटरैक्शन और नए टचप्वाइंट्स बनाते रहेंगे।”

नए रिटेल स्टोर का पता: दुकान नंबर 8, स्कीम नंबर 7, हवा सड़क, चंबल पावर हाउस के सामने, सिविल लाइन्स एरिया, जयपुर 302019

Continue Reading