December 23, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

इवेंट का काम करने वाला आशीष नायक डेढ़ महीने से गायब ,अभी तक नहीं ढूंढ पाई है पुलिस

1 min read

उदयपुर शहर के हेमराज जी अखाडा में रहने वाला आशीष नायक करीब डेढ़ महीने से गायब है। इसको लेकर आशीष के भाई महावीर नायक ने सूरजपोल थाने में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार बांसवाड़ा जिले के गनोड़ा में रहने वाला आशीष नायक पांच महीने उदयपुर के हेमराज जी अखाडा में किराये पर रहता था। और गोवेर्मेंट जॉब की तैयारियां कर रहा था साथ ही इवेंट का काम भी करता था। गत 6 सितम्बर को आशीष अचानक बिना किसी को बताये अपने कमरे से कही चला गया। जिसके बाद उसकी सभी जगह तलाश की गई लेकिन उसका कही पता नहीं चला। आशीष आखिरी बार गुलाब बाग़ रोड पर जाता हुआ सीसीटीवी में कैद हुआ। थोड़ी दुरी पर जाने के बाद वह ऑटो में बैठकर भी जाता हुआ दिखाई दिया। गुमशुदा आशीष के भाई ने बताया कि गत 6 सितम्बर से उसका फ़ोन भी बंद भी है। उन्होंने इस मामले को लेकर सूरजपोल थाने में भी मामला दर्ज करवाया है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

रिपोर्ट – रोबिन गौड़