जिले के कानोड कस्बे के सुभाष चौक में एक निर्माणाधीन मकान में काम करते एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार तीस वर्षीय भंवरलाल मीणा निवासी केसरपुरा अपने दो अन्य साथियों के साथ मकान का प्लास्टर कर रहा था। तभी पास से गुजर रही 11 हजार केवी की लाइन से प्लास्टर के उपकरण टकरा गया और भंवरलाल उसकी चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया।
बाद में आनन – फानन में उसे पड़ोसियों की मदद से चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने भंवरलाल को मृत घोषित कर दिया। आपको बता दे कि मृतक भंवर का बड़ा भाई धुलीराम मीणा भी पूर्व में करंट से मर चुका है, भंवरलाल घर में एकमात्र कमाने वाला था जिसके चले जाने से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था।
Post Views: 1,353