घटिया एनीकट निर्माण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
1 min readएंकर – धरियावद उपखंड के ग्राम पंचायत नाड़ के उजाड़ खेड़ा में बारिश के पूर्व घटिया एनीकट निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि उजाड़ खेड़ा में पानी की सुविधा के लिए एनीकट निर्माण करवाया गया। लेकिन ठेकेदार ने एनीकट निर्माण में सिर्फ 28 कट्टे लगाकर निर्माण किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने एनीकट में हुई अनियमितता को लेकर विरोध प्रदर्शन कर ठेकेदार और ग्राम पंचायत के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार ने आधा अधूरा और घटिया निर्माण कार्य किया इसलिए उच्चाधिकारियों से एनीकट की जांच की जाए। एनीकट का निर्माण गुणवत्ता पूर्वक होता तो सिंचाई और पीने की पानी की सुविधा मिलती है। यहां पानी की समस्या बनी रहती है। जलस्तर बहुत नीचे है और एनीकट कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो चुका है।