Connect with us

Uncategorized

हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने निकाला मौन जुलूस

Published

on

उदयपुर शहर में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर अधिवक्ता करीब 42 वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। हाई कोर्ट बेंच की मांग के आंदोलन को गति देने के उद्देश्य से एक बार फिर मेवाड़ और वागड़ के अधिवक्ता एकजुट हो गए और उन्होंने बुधवार को काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला। मौन जुलूस कोर्ट चौराहे से शुरू होकर देहलीगेट होते हुए जिला कलेक्ट्री पहुंचा। जहां पर वकीलों ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। बार एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष राकेश मोगरा ने बताया कि मेवाड़ वागड़ के अधिवक्ता काफी लंबे समय से हाईकोर्ट बेंच की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी आश्वासन नहीं मिला है।उन्होंने कहा कि फिलहाल अधिवक्ता शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध कर रहे हैं लेकिन यह शांति आने वाले दिनों में क्रांति का रूप ले सकती है। मेवाड़ वागड़ हाईकोर्ट बेंच संघर्ष समिति के संयोजक रमेश नंदवाना ने बताया कि पिछली कई सरकारों ने वकीलों को हाई कोर्ट बेंच का आश्वासन दिया है लेकिन हर बार सरकारे अपने वादों से मुकर जाती है। उन्होंने कहा कि इस बार हाई कोर्ट बेंच को लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा

रिपोर्ट- लखन शर्मा

*हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने निकाला मौन जुलूस*

Continue Reading