December 23, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

एडीजे शर्मा का दिल पसीजा, अपनी जेब से जमा कराई बच्ची की स्कूल फीस 

1 min read

एडीएम प्रशासन ओपी बुनकर के फोन और एडीजे कुलदीप शर्मा के पत्र के बावजूद भी विद्यालय अपनी हठधर्मिता पर रहते हुए परीक्षा के एक दिन पूर्व तक बिना शुल्क लिए आखिरकार परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं दिया । तब नवीधा के पिता ने जाकर विद्यालय से निवेदन किया उसके बावजूद स्कूल प्रसाशन ने शुल्क जमा कर ले जाने की बात कही । लवीना विकास सेवा संस्थान के संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया की पुत्री नवीधा को परीक्षा के एक दिन पूर्व भी विद्यालय समय समाप्ति पश्चात तक प्रवेश पत्र नहीं मिलने पर संस्थान निदेशक पूर्बिया बेटी के शुल्क के लिए फतहपुरा चौराहे पर पैदल उदास होकर चक्कर लगा रहे थे। तब बैंच ऑफ मजिस्ट्रेट सदस्य शर्मा की नजर पड़ी तो गाड़ी रोक उनसे पूछा तो पूर्बिया ने भावुक हो पीड़ा बताई। तब बैंच ऑफ मजिस्ट्रेट सदस्य शर्मा का दिल पसीजा उन्होंने पूर्बिया की पीठ थपथपाते हुए कहा कि आप हमारे 32  निराश्रित बालको को बिना अनुदान पिछले पांच वर्षों से पाल रहे हो मेरा फर्ज बनता है। की आपकी बेटी नवीधा फीस भरूं। इसी दौरान  उन्होंने द युनिवर्सल स्कूल की प्रिंसिपल से फोन पर बात कर इस सत्र की पूरी फीस ऑनलाइन 25600  जमा करा पिछले सत्रो के शुल्क तुरंत माफ कर बालिका नवीधा के मनोबल को ध्यान में रखते हुए मूल अंकतालिका बालिका को देने के निर्देश दिये। संस्थान निदेशक पूर्बिया ने शर्मा का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *