एडीजे ने बालगृहों का किया निरीक्षण,कई जगह मिली अनियमिताए
1 min readएंकर – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा ने सुबह जिले में संचालित छ: बालगृहो का निरीक्षण किया । जिसके तहत सबसे ज्यादा खामियां सुखेर स्थित जीवन ज्योति में मिली। बालगृह का चैनल गेट बन्द होने और चौकीदार नहीं होने की स्थिति में एडीजे को पांच मिनट तक दरवाजे पर खड़े रहना पड़ा। निराश्रित बालको के सर्दी में नहाने की गीजर सुविधा अतिथि कक्ष में मिली। बालको को सुबह सिर्फ दूध दिया जा रहा है। सफाई कर्मी शादी के कारण सात दिन से छुट्टी पर है। ऐसे में शौचालय की सफाई जांच का विषय है। साथ ही एक ही भवन में बाल गृह और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का छात्रावास संचालित होना नियम विरुद्ध है। इसी प्रकार देवाली स्थित जे आर शर्मा बालिका गृह में भी चौकीदार नदारद मिला लेकिन मौके पर अधीक्षक और कुक ही मिले। सर्दी को देखते हुए बंदोबस्त अपूर्ण थे। स्वतंत्रता सेनानी वीपी सिंह संस्थान का विशेष बालिका गृह बंद मिला। मौके पर मौजूद संचालिका ने बताया कि गृह बंद कर दिया है। राजकीय किशोर गृह, राजकीय बालिका गृह एवं सम्प्रेषण गृह में व्यवस्था संतोषजनक मिली। एडीजे कुलदीप शर्मा ने बताया कि नियम विरुद्ध चल रहे गृहों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी