Connect with us

Uncategorized

“अदाणी फार्म-पिक का विशेष आयोजन: कुफरी में परिवारों ने योग संग किया तन-मन का मेल”

Published

on

अदाणी फार्म-पिक द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कुफरी (शिमला) स्थित एडवेंचर रिसॉर्ट में पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित किया गया। रामपुर, रोहड़ू व सैंज से आए 100 से अधिक प्रतिभागियों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन में योग की महत्ता को समझाते हुए सभी परिवारों के लिए एक विशेष योग सत्र रखा गया, जहाँ तन और मन की शांति का अनुभव कराया गया। योग न केवल स्वास्थ्य का आधार है, बल्कि परिवारों को भी मानसिक रूप से जोड़ता है। इसके अलावा मस्ती भरी गतिविधियाँ और खेलों ने दिन को और भी अधिक आनंदमय बना दिया।

Continue Reading