वनरक्षक भर्ती को लेकर 2 दिनों में करीबन 37 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
1 min readराज्य में दो दिवसीय वनरक्षक भर्ती आयोजित होगी। जिला मुख्यालय पर 36 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। परीक्षा रोजाना दो पारियों में होगी । दो दिन में कुल चार पारियां होगी। हर पारी में 9-10 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इस हिसाब से जिला मुख्यालय पर दोनों दिन 37 हजार से अधिक अभ्यर्थी आएंगे, जिसमें अधिकांश स्थानीय हैं। शनिवार को पहली पारी शुरुआत सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दूसरी पारी दोपहर 2.30 से शाम 4.30 बजे तक होगी । अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए सेंटर डेढ़ घंटे पहले खोल दिए गये। भीलवाड़ा के साथ अन्य जिलों से भी सैकड़ों की संख्या में परीक्षा देने अभ्यर्थी आए । राजेंद्र मार्ग केंद्र अधीक्षक सत्यनारायण स्वर्णकार ने बताया कि वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 मे राजेंद्र मार्ग में 23 कमरों में परीक्षा आयोजित हो रही है प्रथम पारी में 552 वहीं दूसरी पारी में भी 552 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे । फ्लाइंग के सुपरवाइजर मेंबर ने गहनता से अभ्यर्थियों की तलाशी ली है । जांच पड़ताल के दौरान कोई भी गलत नहीं पाया गया ।