May 29, 2025

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

प्रदेश में बन रहा अपना (दल) एस का मजबूत संगठन

1 min read

  • तेज गति से जारी मध्य प्रदेश में अपना दल (एस) का सदस्यता अभियान
    भोपाल, 28 अप्रैल – एनडीए घटक का सबसे पुराना और विश्वसनीय साथी व उत्तर प्रदेश की तीसरी सबसे बड़ी राजनीतिक शक्ति, केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (एस) ने मध्य प्रदेश में भी संगठन विस्तार की दिशा में तेज गति से कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में रविवार को राजधानी भोपाल में एक विशेष बैठक का आयोजन कर सदस्यता अभियान को नई ऊर्जा प्रदान की गई। राजनीतिक रणनीतिकार अतुल मलिकराम के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों समेत सभी जिलों के जिलाध्यक्ष और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव युवा मंच डॉ अखिलेश पटेल भी उपस्थित रहे। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में नए सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। बैठक में पार्टी की जड़ों से जुड़े और प्रदेश संगठन निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले वरिष्ठ पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया।
    बैठक के मुख्य अतिथि, अपना दल (एस) युवा मंच के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अखिलेश पटेल ने कहा, “सदस्यता अभियान मात्र संख्या बढ़ाने का अभियान नहीं, बल्कि हमारी विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम है। आज पार्टी के सम्मानित वरिष्ठ साथियों का आशीर्वाद प्राप्त कर के महसूस हुआ कि डॉ सोनेलाल पटेल जी का हाथ मेरे सर पर है और हम प्रदेश में उनके द्वारा देखें गए सपने को साकार करने में जरूर ही कामयाब होंगे। हमारा लक्ष्य है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के नेतृत्व में सदस्यता अभियान को तेजी से आगे बढ़ाएं और प्रदेश में ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण जैसे मुद्दों को हर घर तक पहुंचाएं।”
    राजनीतिक रणनीतिकार अतुल मलिकराम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “अब समय है जनसंपर्क को सशक्त करने का। जितनी गहराई से हम जनता से जुड़ेंगे, संगठन उतनी ही मजबूती से आगे बढ़ेगा। हम सब की जिम्मेदारी है कि सदस्यता अभियान को गांव-गांव, गली-गली तक लेकर जाएं।”
    कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारियों और समर्पित कार्यकर्ताओं की सक्रीय भागीदारी देखने को मिली। वरिष्ठ पदाधिकारियों में अर्जुन सिंह पटेल, धीरेन्द्र सिंह बघेल, मान सिंह बिसेन, देवेंद्र प्रताप सिंह, देवेंद्र सिंह कटियार, मीना गुप्ता व आर. के. सनोड़िया समेत प्रदेश पदाधिकारी, अनिल सोनी, मुकेश मराठा, वंदना नामदेव, मुस्कान सिंह, राजेस्वर मिश्रा, मंचित लिखितकर, बाल कृष्ण गौर, राजेश पाल, एस आर नागले, इक़बाल पटेल आदि उपस्थित रहे। वहीं जिला पदाधिकारियों में बबलू यादव, राजेंद्र पटेल, कुबेर पटेल, प्रदीप पटेल, राम किशन पटेल, एन. एस. धाकड़, धनीराम, हरदास कुशवाहा, चैतराम प्रजापति, मनोज पटेल, सुरेंद्र नाहर, डॉ सुभाष रायकवार आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
    बड़े स्तर पर हुआ यह सदस्यता अभियान कार्यक्रम यह दर्शाता है कि मध्य प्रदेश में अपना दल (एस), जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए तेजी से आगे बढ़ रहा है। पिछले दिनों पार्टी की तरफ से आंबेडकर जयंती पर प्रदेशभर में हुए समारोह ने भी प्रदेश में पार्टी की उपस्थिति को मजबूत किया है।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
रोहित चंदेल, प्रदेश महासचिव अपना दल (एस) 8707587017