Connect with us

Uncategorized

शेमारू उमंग के शो ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ शो में जल्द खुलेंगे चमकीली के छिपे राज़

Published

on

मुंबई, मई 2025: शेमारू उमंग के चर्चित शो ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ में इस हफ्ते जबरदस्त मोड़ आने वाला है, जहाँ चमकीली (इशिता गांगुली द्वारा अभिनीत किरदार) का झूठ और चालाकियों से बुनी हुई कहानी अब टूटने की कगार पर है। अब तक दर्शकों ने देखा है कि कैसे चमकीली ने हवेली के हर सदस्य को अपनी मीठी बातों और चालों में उलझाए रखा था। लेकिन, हाल ही में जारी प्रोमो ने यह साफ कर दिया है कि जल्द ही एक बड़ा खुलासा होने वाला है, जिसके साथ अब चमकीली के पापों का घड़ा फूटने वाला है।

ऐसे में, क्या अब चमकीली के कर्मों का फल उसे मिलेगा? या फिर एक बार फिर वह सभी को चकमा देकर बच निकलने में कामयाब हो जाएगी?
इसी उथल-पुथल के बीच खड़ी है चैना (दीक्षा धामी द्वारा अभिनीत किरदार)। चैना सही और गलत के बीच की महीन रेखा पर चलती है, वह भी अपने फायदे के लिए नहीं, बल्कि अपने अपनों की रक्षा के लिए।
दीक्षा धामी कहती हैं, “जब मैंने पहली बार चैना का किरदार पढ़ा, तो मुझे उसमें अच्छाई या बुराई नहीं दिखी, बल्कि सिर्फ एक इंसान नज़र आई। यदि चैना ने कभी झूठ बोला भी, तो सिर्फ अपनों को बचाने के लिए। सच कहूँ, तो हम सभी अपने जीवन में कभी न कभी ऐसे मोड़ पर आकर खड़े होते हैं। मेरी माँ हमेशा कहती हैं कि सच बोलना, झूठ बोलने से आसान होता है, क्योंकि एक झूठ के कारण कई झूठ बोलने पड़ते हैं। यही सीख लेकर मैंने चैना के किरदार को निभाया है।”
दीक्षा आगे कहती हैं, “हमारे शो में दो बिल्कुल अलग सोच रखने वाले किरदार हैं। एक है चैना, जो दूसरों की भलाई के लिए सच को थोड़ा तोड़ती-मोड़ती है और दूसरी है चमकीली, जो अपने स्वार्थ के लिए झूठ की एक पूरी दुनिया बुन चुकी है। यही फर्क असल जीवन में भी मायने रखता है। आपके इरादे ही तय करते हैं कि आप किस तरह के व्यक्ति हैं। चैना की इंसाफ की लड़ाई, मेरे दिल के बहुत करीब है और अब जब चमकीली का राज़ खुल रहा है, तो असली सवाल यह है कि क्या वह टूट जाएगी या और भी खतरनाक बन जाएगी? यह देखना वाकई मजेदार होगा।”
तो, तैयार हो जाइए एक जबरदस्त ट्विस्ट के लिए, क्योंकि ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ में चमकीली के राज़ जल्द ही खुलने वाला है।

देखिए ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ शो हर सोमवार से शनिवार, रात 9 बजे, सिर्फ शेमारू उमंग पर।

Continue Reading