Connect with us

Uncategorized

एक नया अध्याय शुरू: सोनी सब के ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में पुष्पा ने लिया कानून की पढ़ाई का संकल्प

Published

on

मुंबई, मई 2025: सोनी सब का शो पुष्पा इम्पॉसिबल दिल को छू जाने वाली और प्रासंगिक कहानी के ज़रिए दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुका है। अब शो एक प्रेरणादायक मोड़ पर पहुंच गया है, जहां पुष्पा (करुणा पांडे) अपने जीवन के सबसे बड़े फैसले की ओर कदम बढ़ा रही हैं — कानून की पढ़ाई पूरी करने का सपना। इसी मोड़ पर प्रोफेसर राजवीर (गौरव चोपड़ा) की एंट्री उनके सफर में नया रोमांच और भावनात्मक गहराई लेकर आती है।

आगामी एपिसोड्स में, पुष्पा एक रिटायर्ड चपरासी घनश्याम (मुकुल श्रीवास्तव) की मदद करने की ठान लेती हैं, लेकिन उनकी योजना उल्टी पड़ जाती है। इससे दिलीप (जयेेश मोरे) और बापोदरा (जयेेश भारभाया) की गिरफ्तारी हो जाती है। हालांकि, अंत में घनश्याम को पेंशन मिल जाती है। पुष्पा को कादंबरी (ब्रिंदा त्रिवेदी) के अप्रत्याशित आरोपों का सामना करना पड़ता है। कादंबरी को जुगल (अंशुल त्रिवेदी) से पुष्पा की बढ़ती नज़दीकियों से खतरा महसूस होता है, और वह चुपचाप चिराग (दर्शन गुर्जर) के खिलाफ साजिश रचती है। इस भावनात्मक उथल-पुथल के बीच, प्रोफेसर राजवीर शास्त्री का कड़ा बयान — “कानून सिर्फ ताकतवरों के लिए होता है” — पुष्पा को झकझोर देता है। कॉलेज डिबेट में उनका टकराव और गहराता है, जहां पुष्पा की व्यावहारिक समझ को नज़रअंदाज़ किया जाता है, लेकिन एक छात्र के समर्थन से शास्त्री के कठोर व्यवहार में दरार नज़र आती है। जब पुष्पा मॉक जूरी में शामिल होती हैं, तो उन्हें एहसास होता है कि जिस केस पर चर्चा हो रही है, वह शास्त्री की छिपी हुई निजी पीड़ा से जुड़ा है। घनश्याम के संघर्ष और शास्त्री की भावनात्मक सच्चाई से प्रभावित होकर पुष्पा एक साहसी फैसला लेती हैं — वह कानून की पढ़ाई करेगी। यह उनके जीवन में एक परिवर्तनकारी अध्याय की शुरुआत है।

शो में पुष्पा का किरदार निभा रही करुणा पांडे कहती हैं, “पुष्पा की यात्रा का यह अब तक का सबसे शक्तिशाली और भावनात्मक पल है। कानून की पढ़ाई का उनका निर्णय केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि हर उस महिला के लिए एक संदेश है जो सोचती है कि अब शुरुआत करने में देर हो चुकी है। पुष्पा ने हमेशा दिल, सहज बुद्धि और अपने हौसले से जीवन जिया है, लेकिन अब वह ज्ञान और कानून की समझ से खुद को सशक्त बना रही हैं। एक अभिनेत्री के तौर पर इस बदलाव को निभाना बेहद संतोषजनक अनुभव रहा। मैं दिल से मानती हूं कि चाहे आप 25 के हों या 50 के, नई शुरुआत के लिए कभी देर नहीं होती। पुष्पा की कहानी इसका प्रमाण है।”

देखते रहिए पुष्पा इम्पॉसिबल, सोमवार से शनिवार, रात 9 बजे, सिर्फ सोनी सब पर

Continue Reading