Connect with us

Uncategorized

गुरु केशव की 20वी पुण्यतिथि पर रक्तदान, प्रवचन एवं भक्ति

Published

on

उदयपुर। पूज्य केशुलाल जी म.सा. की 20वी पुण्यतिथि पर रविवार 25 मई को केशवधाम, महावीर भवन, जेके हॉस्पिटल के पास, भूपालपुरा पर प्रातः 8 से दोपहर तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। केशवधाम सेवा संस्थान के अध्यक्ष महेश बम्ब ने बताया की इस अवसर पर प्रातः 9 से 10 बजे तक शासन दीपिका महासती श्री सुशीला कुंवर जी म.सा., महासती श्री कमल श्री जी म.सा. आदि ठाणा- 5 का प्रवचन एवं पावन सानिद्य भी प्राप्त होगा एवं प्रातः 10:15 बजे महाआरती होगी। स्थानक वासी जैन श्वेताम्बर श्रावक संघ अध्यक्ष नरेन्द्र चौधरी एवं राजेश सामर ने आमजन से अपील है की इस नेक कार्य में भाग लेवे एवं रक्तदान करे।
मीडिया के सम्पत बापना ने बताया की कार्यक्रम में गौतम स्वामी जैन भक्ति ग्रुप भक्ति भजन की प्रस्तुति भी देंगे।
बापना ने बताया कि जैन सोश्यल ग्रुप (संस्कार) भी रक्तदान शिविर में सहयोग करेंगे। महाआरती के बाद गौतम प्रसादी का आयोजन भी रखा है।

Continue Reading