March 12, 2025

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

हिंदी साहित्य में मेवाड़ की ‘किरन’ का वैश्विक सम्मान

1 min read

हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध मेवाड़ की ‘किरन’—किरण बाला जीनगर की पुस्तक “किरन हूँ मैं” का भव्य लोकार्पण काठमांडू, नेपाल में 19 फरवरी 2025 को आयोजित 24वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में किया गया। इस गरिमामय आयोजन में नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री माननीय उपेंद्र यादव ने पुस्तक का लोकार्पण किया। सम्मेलन के समन्वयक जयप्रकाश मानस और आयोजन अध्यक्ष डॉ. सविता मोहन थीं।

इसी अवसर पर किरण बाला ‘किरन’ को “डॉ. खगेंद्र ठाकुर अंतरराष्ट्रीय हिंदी गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया। नेपाल में आयोजित इस सम्मेलन में उन्होंने “हाशिए के लोग और उनका साहित्य” विषय पर पत्रवाचन किया और काव्यपाठ भी प्रस्तुत किया, जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा।

अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सक्रियता

किरण बाला ‘किरन’ सृजनगाथा संस्था के सानिध्य में हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु कई बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी सम्मेलनों में भाग ले चुकी हैं। उन्होंने मॉस्को, सेंटपीटर्सबर्ग (रूस), एथेंस (ग्रीस), भूटान, कोलंबो (श्रीलंका), असम एवं राजस्थान में हिंदी साहित्य की प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराई है।

साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान

वर्तमान में किरण बाला शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं और जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा के विकास के लिए समर्पित हैं। उनके कार्यों ने उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ, कर्मठ और जुझारू अधिकारी के रूप में स्थापित किया है। हिंदी और राजस्थानी भाषा में उनके उल्लेखनीय योगदान के चलते उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।

वह “युगधारा” साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं वैचारिक मंच की अध्यक्ष भी हैं और विभिन्न साहित्यिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेती हैं। अब तक उनकी चार पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और वे संपादन कार्य में भी संलग्न हैं।

उनकी इस उपलब्धि ने हिंदी साहित्य को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई ऊँचाइयाँ प्रदान की हैं और साहित्य प्रेमियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी हैं।