पेसिफिक डेन्टल कॉलेज एण्ड रिसर्च सेंटर में ओरल पैथोलॉजिस्ट डे पर वर्कशॉप का आयोजन
1 min read
उदयपुर,25 फरवरी। पेसिफिक मेडिकल विश्वविद्यालय के पेसिफिक डेन्टल कॉलेज एण्ड रिसर्च सेंटर की ओर से ओरल पैथोलॉजी डे के अवसर पर एक विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप की आयोजक ओरल पैथोलॉजिस्ट डॉ.जूही सोनी ने बताया कि इस वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य डेंटल विद्यार्थियों को ओरल कैंसर और अन्य संबंधित बीमारियों के बारे में जागरूक करना है, ताकि वे भविष्य में अपने मरीजों को सही दिशा में सलाह दे सकें और इस रोग से संबंधित जागरूकता फैलाने में मदद कर सकें।
वर्कशॉप के इस अवसर पर ऑन्कोपैथोलॉजिस्ट डॉ.कविता गुप्ता ने कहा कि आजकल कम उम्र के बच्चों में भी कैंसर की समस्या तेजी से बढ़ रही है। विशेष रूप से ओरल कैंसर, जो मुंह और जबड़े से संबंधित होता है, में युवाओं का बढ़ता हुआ प्रतिशत चिंताजनक है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कैंसर की जल्दी पहचान ही इससे बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है।
डॉ.कविता ने विद्यार्थियों को ओरल कैंसर के शुरुआती लक्षणों की पहचान करने के उपाय बताए और इसे पहचानने के लिए नियमित रूप से ओरल चेकअप की महत्ता पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी समझाया कि स्वस्थ जीवनशैली, तंबाकू और शराब के सेवन से बचाव ओरल कैंसर के जोखिम को कम कर सकते हैं।
वर्कशॉप के इस मौके पर पीडीसीआरसी के प्रिसिंपल डॉ.रवि कुमार सहित अन्य विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टी मौजूद रहे। इस दौरान उपस्थित सभी छात्रों ने ओरल कैंसर के प्रति अधिक सजग और जागरूक रहने का संकल्प लिया।