March 12, 2025

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

डॉ.भाटिया की पुस्तक ‘बाल चिकित्सा में एमसीक्यूएस‘
( ‘MCQs in Pediatrics’ ) का विमोचन

1 min read

उदयपुर,10 फरवरी। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.रवि भाटिया द्वारा लिखित पुस्तक ‘बाल चिकित्सा में एमसीक्यूएस‘( ‘MCQs in Pediatrics’ ) का आज पेसिफिक मेडिकल विश्वविद्यालय के प्रेसिडेन्ट डॉ.एम.एम.मंगल,पीएमसीएच के प्रिंसिपल एवं डीन डॉ.यू.एस.परिहार,डॉ.नीता साही,डॉ.क्षितिज रॉका,डॉ.दिनेश रजवानिया,डॉ.आर.के.शर्मा,डॉ.आर.के.पालीवाल,डॉ.विश्वास जौहरी एवं डॉ.एस.एस.गुप्ता ने विमोचन किया।
पुस्तक विमोचन के इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ.एम.एम.मंगल ने डॉ.रवि भाटिया के इस शैक्षणिक योगदान की सराहना की और कहा कि यह पुस्तक चिकित्सा क्षेत्र के विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। डॉ.भाटिया की यह पांचवीं पुस्तक है, जो उनकी विद्वत्ता और विशेषज्ञता को दर्शाती है।
इस मौके पर डॉ.यू.एस. परिहार ने डॉ. रवि भाटिया के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी पुस्तक चिकित्सा जगत के विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शक साबित होगी। कार्यक्रम में विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञ, विद्यार्थी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।