February 5, 2025

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

पीएमसीएच के निःशुल्क जाँच शिविर में संगिनी मेन ग्रुप उदयपुर ने लिया स्वास्थ्य लाभ

1 min read

उदयपुर,8 जनवरी। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल की ओर से संगिनी मेन ग्रुप उदयपुर के लिए निःशुल्क जॉच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। पीएमसीएच के चेयरमेन राहुल अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर में जनरल मेडिसिन विभाग,स्त्री रोग एवं प्रसूति रोग विभाग,वक्ष एवं क्षय रोग विभाग,चर्म रोग विभाग,शिशु रोग विभाग,जनरल सर्जरी,दन्त रोग विभाग,नाक-कान-गला रोग विभाग,नेत्र रोग विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सको ने 65 से ज्यादा ग्रुप मेम्बरों की निःशुल्क जॉच की।
ग्रुप अध्यक्ष डॉ.प्रमिला जैन ने बताया कि इस स्वास्थ्य जांच शिविर में सभी तरह के ब्लड व यूरिन के टेस्ट के साथ ही ईसीजी,ईको,एक्स-रे,सोनोग्राफी,मैमोग्राफी आदि स्वास्थ्य सम्बन्धी जांचे पीएमसीएच द्वारा निःशुल्क की गई। इस शिविर में संगिनी बहनों के साथ ही उनके जीवनसाथी की भी सभी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित जांचे करवाई गई। शिविर में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अमन अग्रवाल एवं सीईओ शरद कोठारी ने ग्रुप के सदस्यो का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।
शिविर को सुव्यवस्थित सम्पन्न करवाने में पीएमसीएच के डीन स्टूडेंट्स वेल्फेयर डॉ.एम.जी वार्ष्णेय के नेतृत्व में हॉस्पिटल स्टॉफ एवं टेक्निकल टीम के साथ ही शिविर व्यवस्थापक शंकर सुखवाल का विशेष सहयोग रहा। शिविर में डॉ प्रमिला जैन के साथ स्नेहलता पोरवाल,कमला नलवाया,डॉ.शिखा,लाजवंती धाकड़ विमला जैन, मंजू मेहता,सुधा खाब्या,करुणा डूंगरवाल,संजीता रानी कोठारी, शकुंतला पगारिया,विजयकान्ता बाबेल,शीला सरूपरिया,शांता जवेरिया,त्रिशला दक,अल्पा पोरवाल आदि सदस्यों का सहयोग रहा।