Connect with us

Uncategorized

मेडिको-लीगल पहलुओं पर पीएमसीएच में विशेष व्याख्यान का आयोजन

Published

on

उदयपुर,26 दिसम्बर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में मेडिको-लीगल पहलुओं पर रेडियोलॉजिस्ट एवं मेडिकल लीगल एक्सपर्ट डॉ.सुशील कुमार गुप्ता ने एक विशेष व्याख्यान दिया। इस व्याख्यान में पेसिफिक मेडिकल विश्वविद्यालय के प्रेसिडेन्ट डॉ.एम.एम.मंगल,पीएमसीएच के प्रिंसिपल एवं डीन डॉ.यू.एस.परिहार,डॉ.आर.के.पालीवाल,डॉ.एच.पी.गुप्ता,डॉ.कपिल व्यास एवं डॉ.नीता साही सहित कॉलेज के संकाय सदस्यों और छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। यह व्याख्यान चिकित्सकों और चिकित्सा क्षेत्र के पेशेवरों के लिए कानूनी और नैतिक जिम्मेदारियों को समझने के महत्व पर केंद्रित था।
व्याख्यान के दौरान डॉ.सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत लोगों को अपने पेशेवर दायित्वों के साथ-साथ कानूनी नियमों की जानकारी होना क्यों आवश्यक है। डॉ.गुप्ता ने चिकित्सा के कानूनी पहलुओं, जैसे मरीज की सहमति,चिकित्सा लापरवाही और चिकित्सा रिकॉर्ड की गोपनीयता जैसे मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को वास्तविक मामलों के उदाहरण देते हुए जटिल कानूनी स्थितियों से निपटने के व्यावहारिक सुझाव भी दिए। सत्र के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों और संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस व्याख्यान का उद्देश्य छात्रों को चिकित्सकीय और कानूनी ज्ञान से रूबरू करना था ताकि वे भविष्य में अपनी जिम्मेदारियों को अधिक प्रभावी ढंग से निभा सकें। कार्यक्रम के अन्त में कॉलेज प्रशासन ने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी व्यक्तियों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित करने का आश्वासन दिया।

Continue Reading