‘मैं दिल तुम धड़कन’ शो के प्यारे बाल कलाकार कविश खुंगर ने क्रिसमस पर दिया एक ख़ास संदेश।
1 min read
मुंबई, दिसंबर 2024: क्रिसमस की बेल और लाइट्स के साथ चारो तरफ जश्न का माहौल छाया हुआ है ऐसे में शेमारू उमंग के शो ‘मैं दिल तुम धड़कन’ का सेट भी इस रंगबिरंगे माहौल में खूबसूरत नज़र आ रहा है। शो में कान्हा का किरदार निभाने वाले बाल कलाकार कविश खुंगर भी इस जादुई समय को लेकर बेहद उत्साहित हैं। अपनी मासूमियत और चुलबुले अंदाज़ से वे हर जगह प्यार और जादू का रंग बिखेर रहे हैं।
कविश खुंगर ने क्रिसमस के लिए अपनी खास तैयारियों और सेंटा क्लॉज से अपनी इच्छाओं को लेकर अपनी ख्वाहिशे साझा करते हुए कविश ने कहा, “मुझे चॉकलेट्स, आइसक्रीम और खिलौने बहुत पसंद हैं। इस साल, मैं एक मैजिक शो देखना चाहता हूं, जहां जादूगर अपनी छड़ी घुमाकर सब कुछ असली बना दे। मुझे मैजिक शो बहुत पसंद हैं, इसलिए मैं सेंटा से उसकी टिकट मांगने वाला हूं। इसके अलावा, मैं अपने पसंदीदा रोबोट गेम भी मागूंगा जो मेरी लिस्ट में सबसे ऊपर है। ये मेरे क्रिसमस को और भी खास बना देगा!”
कविश ने यह भी बताया कि वह सेंटा क्लॉज को उनके गिफ्ट्स के बदले कैसे सरप्राइज देना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “मैंने अपनी मम्मी से गुलाब जामुन बनाने के लिए कहा है, क्योंकि मुझे लगता है कि सेंटा को ये बहुत पसंद आएंगे। इसके साथ ही, मैं अपनी क्रिसमस ट्री के पास चॉकलेट्स और आइसक्रीम भी रखूंगा। जब वो रात में मेरे लिए गिफ्ट्स देने आएंगे, तो मैं चाहता हूं कि उन्हें मेरा यह छोटा सा सरप्राइज देखकर खुशी हो। मैं अपने स्टाइल में सेंटा को धन्यवाद कहूंगा जो हम बच्चों के क्रिसमस को बहुत खास और जादुई बनाते हैं।”
कविश की मासूमियत और उत्साह हमें याद दिलाते हैं कि यह त्योहार सिर्फ पाने का नहीं, बल्कि देने का भी है। अपनी अनोखी विशलिस्ट और सेंटा के लिए प्यारे से सरप्राइज प्लान के साथ, कविश ने इस क्रिसमस को अपने आसपास के सभी लोगों के लिए और भी खास बना दिया है।
कविश का क्रिसमस का जोश देखने के लिए देखिए,’मैं दिल तुम धड़कन’ शो हर सोमवार से शनिवार, रात 8:30 बजे, सिर्फ शेमारू उमंग पर!