Connect with us

Uncategorized

फैक्ट्री में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा,500-500 रुपए की कुल 240 गड्डियां मिली।

Published

on

चितोडगढ जिले के निंबाहेड़ा में स्थित जेके सीमेंट प्लांट कार्यालय से एक करोड़ से अधिक की नकदी सहित सोने और चांदी के सिक्के चोरी हो गए। इस संबंध में निंबाहेड़ा कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया है। जेके सीमेंट फैक्ट्री में कार्यरत एक केशियर पर चोरी का आरोप लगा है। निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस का प्रकरण दर्जकर जांच शुरू की। कार्यरत केशियर पर आरोप है की नकदी अपने मामा के घर कुचामन सिटी रखने की बात सामने आई। इस पर निंबाहेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से नगदी बरामद कर ली है। वहीं आरोपित मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। निंबाहेड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जेके सीमेंट निंबाहेड़ा में कार्यरत सीनियर मैनेजर विकास सरावगी ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बताया कि फैक्ट्री के कार्यालय से महत्वपूर्ण दस्तावेज, 12 लाख 50 हजार रुपए की नगदी और सोने व चांदी के सिक्के चोरी होने की बात कही। फैक्ट्री में कार्य केशियर अंकित मोरे पर चोरी का आरोप लगाया। मामले में अनुसंधान एएसआई सूरज कुमार को सौंपा गया। पुलिस ने तलाश की तो आरोपित अंकित मोरे मौलासर का रहने वाला सामने आया। ऐसे में एएसआई सूरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौलासर पहुंची। मौलासर पुलिस को बताया कि अंकित पुत्र शिवप्रसाद मोरे जेके सीमेन्ट फैक्ट्री के रुपए की चोरी कर भागा है। इस सूचना पर निंबाहेड़ा और मौलासर थाने की टीम ने जानकारी जुटाई। इसमें सामने आया कि अंकित मोरे अपने मामा दौलतराज निवासी कुचामनसिटी के पास गया है। निंबाहेड़ा पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ कुचामन सिटी में दौलतराज महाजन के घर पंहुच कर जांच की। इसमें अंकित के दो-तीन दिन पूर्व रुपयों से भरा नीले रंग का प्लास्टिक का कट्टा घर पर रख कर जाना बताया। पुलिस ने नीले प्लास्टिक के कट्टे की जांच की तो इसमें बड़ी मात्रा में 500-500 रुपए की कुल 240 गड्डियां मिली। इनकी गणना की तो कुल राशी 1 करोड़ 20 लाख रुपए होना सामने आया। इस पर स्थानीय पुलिस ने धारा 106 बीएनएसएस के तहत नकदी जब्त कर ली।

रिपोर्ट – सुरेश कुमार नायक

Continue Reading