November 23, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

उदयपुर टेल्स इंटरनेशनल स्टोरीटेलिंग फेस्टिवल ने पहले दिन दर्शकों का मन मोहा

1 min read

रिर्पोट फैजान ए मोइन

उदयपुर टेल्स का बहुप्रतीक्षित 5वां संस्करण अंतर्राष्ट्रीय कहानी महोत्सव का बड़ी-शिल्पग्राम रोड़ स्थित पार्क एक्ज़ोटिका में आज विविध प्रकार की मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ शुरू हुआ, जिसने मंच को मनोरम कहानियों से जगमगा दिया।

यह उत्सव, कहानी कहने की शाश्वत कला को पुनर्जीवित करते हुए, विविध कहानी शैलियों का जश्न मनाता हुआ दिखाई दिया।
समारोह के प्रथम दिन आज ख्यातनाम रंगमंचीय कलाकार विलास जानवे ने मूक बधिर बच्चों के साथ उपस्थित हुए सैकड़ों बच्चों को मेवाड़ के इतिहास और विशेष रूप से महाराणा प्रताप की कहानी सुनायी तो बच्चें रोमांचित हो उठें।

कहानी मे बताया कि महाराणा प्रताप के पुत्र अमरसिंह ने गोगुन्दा युद्ध जीत जाता है और जंग जीतने के बाद जब वह अपने साथ अकबर के खास रहीम खानखाना व उनकी बेगम को गिरफ्तार कर प्रताप के सामनें पेश करते है और बेगम से उनका नकाब उतारने की बात करते है तो प्रताप अम्ररसिंह पर क्रोधित होते है और कहते है कि मेवाड़ की परम्परा नारी अस्मिता की रक्षा करना रहा है और यही उसका धर्म है।

बेगम को वापस उनके निवास स्थन पर सम्मान छोड़ कर आओं। महाराणा प्रातप की कहानी सुन कर बच्चें काफी रोमांचित हुए।