Connect with us

Business

वीवो का X 100 सीरीज हुआ लॉन्च

Published

on

रिपोर्ट – फैजान ए मोइन

मोबाइल की जानी मानी ब्रांड विवो ने अपनी प्रीमियम एक्स सीरीज में नया फोन एक्स 100 को लॉन्च किया। एक्स 100 में प्रोफेशनल कैमरा और डिजाइन आकर्षण का केंद्र है।

गुरुवार को उदयपुर की होटल रेडिसन ग्रीन में विवो के प्रीमियम कस्टमर्स के साथ इस फोन की लॉन्चिंग हुई ।

लॉन्चिंग कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजन किए गए और सभी कस्टमर्स को गिफ्ट दिए गए फिर केक काट कर सभी ने विवो एक्स 100 और वी कम्युनिटी का शुभारंभ किया।

इस मौके पर रिटेल टीम से आदित्य शर्मा ने बताया की विवो एक्स 100 की प्री बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है और मार्केट में ये 11 जनवरी से अवेलेबल होगा।

Continue Reading