Connect with us

Uncategorized

एक पिस्टल और ज़िंदा कारतूस के साथ बड़ा मेवाती और मच्छी गिरफ्तार

Published

on

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र उदयपुर जिले में अवैध हथियारों की धरपकड़ को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत शहर की अम्बामाता थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मल्लातलाई निवासी मोहम्मद इस्माइल उर्फ़ बड़ा मेवाती और सूरजपोल थाना क्षेत्र के खांजीपीर निवासी मोईन खान उर्फ़ मच्छी को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने उनके कब्जे से एक पिस्टल और एक ज़िंदा कारतूस बरामद किया। उन्होंने यह पिस्टल हिस्ट्रीशीटर सज्जाद सराड़ी से आपसी रंजिश के चलते रखना बताया है। इस आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज है। इस कार्यवाही में अम्बामाता थानाधिकारी हनुवंत सिंह ,एसआई तुलसी राम ,कांस्टेबल श्रवण कुमार,आलोक, पप्पू कुमार और साइबर सेल के लोकेश कुमार की विशेष भूमिका रही।

रिपोर्ट – रोबिन गौड़

Continue Reading