स्काउटिंग से बच्चों में नैतिकता का विकास : विजय शर्मा
1 min readउत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड द्वितीय एकता शिविर का आयोजन 22 से 25 अगस्त तक जगतपुरा स्थित रेलवे सामुदायिक भवन एवं रेलवे ऑफीसर्स क्लब में किया गया। ‘मेरी माटी मेरा देश’ थीम पर आयोजित शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट गाइड के संरक्षक एवं महाप्रबंधक विजय शर्मा ने कहा कि इस शिविर में छोटे-छोटे बच्चों ने ना केवल अपनी कला एवं कौशल का प्रदर्शन किया, बल्कि मिलजुल कर कार्य करने, अपना काम स्वयं करने एवं उपलब्ध संसाधनों का बेहतर प्रयोग करना सीखा है। उन्होंने कहा कि
बच्चों से बड़ों तक में उच्च कोटि की नैतिकता व योग्यता का विकास होता है। उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट गाइड के अध्यक्ष एवं प्रमुख मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर पुनीत चावला ने कहा कि प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर देश प्रेम से ओत प्रोत आपसी संबंध एवं सौहार्द से इस शिविर के विषय ‘मेरी माटी मेरा देश’ को सार्थक किया है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से व्यक्तिगत मुलाकात की। इस दौरान सभी को
स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र भी दिए गए।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि शिविर में उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मंडलों, मुख्यालय के लोकल संगठन सहित पश्चिम रेलवे, उत्तर रेलवे एवं राजस्थान राज्य स्काउट से लगभग 290 कब, बुलबुल, स्काउट, गाइड, रोवर एवं रेंजर ने भाग लिया l
उदयपुरसिटी अजमेर मण्डल से महाराणा प्रताप स्काट्स ग्रुप लीडर बी.आर. इणकिया (स्काट्स मास्टर) ने राज्य मुख्यालय के स्टाफ के रूप में शामिल होकर सेवाएं दी। उदयपुर,कामली घाट,अजमेर से (अजमेर मण्डल ) से 41 स्काट्स और गाइड्स व लीडर्स ने भाग लिया।
रिपोर्ट – रोबिन गौड़