ज़िन्दगी की दास्तान लिख घर से गायब हुआ व्यापारी, हनी ट्रैप का मामला आया सामने
1 min readरिपोर्ट – रोबिन गौड़
उदयपुर के सूरजपोल थाना इलाके में एक व्यापारी देर रात कागज पर नोट लिखकर घर से रवाना हो गया। सुबह जैसे ही इसकी सूचना परिजनों को लगी तो उन्होंने सूरजपोल थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। इधर सवीना स्थित व्यापारी की दुकान के बाहर भी आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।
जानकारी के अनुसार सवीना स्थित नागदा किराना स्टोर के संचालक मोहन नागदा देर रात अपने घर से लापता हुए। उन्होंने एक कागज पर सिंगर तारा मीणा और उसके पति देवीलाल मीणा के नाम के साथ आपबीती लिखी। मोहन नागदा ने नोट में लिखा कि आरोपी महिला ने पहले उससे फोन पर अश्लील बातें की और बाद में 25 लाख रुपए की डिमांड करते हुए धमकाने लगी।
मोहन नागदा के नोट में लिखा कि कुछ दिन पहले आरोपी महिला तारा मीणा अपने पति देवीलाल के साथ दुकान पर आई और जबरन गाड़ी में बैठाकर दूर ले गए और बाद में उनके साथ मारपीट करके छोड़ दिया । फिलहाल सूरजपोल थाने में पीड़ित परिवार की तरफ से गुमशुदगी दर्ज कराई गई है।
वही सवीना थाने के बाहर आसपास के व्यापारियो ने एकत्रित होकर महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस इस मामले को अपहरण और हनी ट्रैप से जोड़कर अनुसंधान में जुट गई है।