छात्रों की मांगो को लेकर आर्ट्स कॉलेज के अध्यक्ष बैठे भूख हड़ताल पर
1 min readरिपोर्ट – लखन शर्मा
मोहन लाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के आर्ट्स कॉलेज के स्टूडेंट्स विभिन्न मांगो को लेकर गुरुवार को सुखाड़िया विश्व विद्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए। छात्रनेता समीर मेघवाल और आर्ट्स कॉलेज के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राठोड ने बताया कि आर्ट्स कॉलेज में छात्रों की कई समस्याए आई रही है।
कॉलेज में विद्यार्थी सेवा केंद्र की स्थापना करने , बाहरी छात्रों के प्रवेश पर रोक ,परीक्षा फार्म की हार्ड कॉपी जमा करवाने की अनिवार्यता खत्म करने और कॉलेज परिसर को वाई फाई करने जैसी समस्याओ को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे है।
उन्होंने कहा कि जब तक मांगे नहीं मानी जाती भूख हड़ताल जारी रहेगी। इस दौरान आर्ट्स कॉलेज के पूर्व जितेश खटीक ,भूपेंद्र सिंह देवड़ा ,अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ,छात्र नेता समीर मेघवाल, रितिका वैष्णव , अभिषेक सिंह सहित कई छात्र मौजूद रहे।