राजस्थान युवा महोत्सव का आगाज
1 min readउदयपुर में आज राजस्थान युवा बोर्ड के तत्वावधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का आगाज हुआ। मोहन लाल सुखड़िया रंगमंच पर आयोजित महोत्सव में जहां एक तरह लोक संस्कृति के रंग सजें दिखी तो वहीं दूसरी ओर युवाओं ने विविध कलाओं की छटा भी बिखेरी।
महोत्सव में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागीयो भाग लिया। दो दिवसीय युवा महोत्सव में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रमों के विजेता प्रतिभागी 35 कला विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हे।
उदघाटन समारोह में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर प्रभा गौतम, मुख्य वक्ता गौरव वल्लभ, जिला समन्वयक भेरूलाल गायरी, सीडीईओ आशा माण्डावत सहित शिक्षा विभाग के अधिकारीगण, प्रतिभागी मोजूद रहे। युवा महोत्सव आयोजन के पीछे राज्य सरकार की मंशा नवोदित कलाकारों की खोज कर उन्हें मंच देना और राजस्थान की कला, संस्कृति को बढ़ावा देना है।