राजस्थान में कांग्रेस को सरकार बनानी है तो सचिन पायलट को सीएम चेहरा घोषित करना होगा- बिजनोर सांसद मलूक नागर
1 min readउत्तर प्रदेश जिले के बिजनौर से बहुजन समाज पार्टी के सांसद मलूक नागर सोमवार को लेकसिटी पहुंचे। लेकसिटी पहुँचने पर पर आरके सर्कल स्थित श्री कृष्ण वाटिका में उदयपुर गुर्जर समाज द्वारा उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। स्वागत समारोह के बाद बिजनौर सांसद मलूक नागर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि राजस्थान में जब तक कांग्रेस सचिन पायलट को सीएम का चेहरा घोषित नहीं करेगी। जब तक कांग्रेस का फिर से सरकार बनाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार हमेशा जाट और गुर्जर समुदाय के साथ भेदभाव करती आई है और चुनावी वर्ष में लोगों से वादे कर मुकर जाती है लेकिन इस बार गुर्जर समाज एक जुट हो गया है और कांग्रेस को अगर इस बार फिर से सरकार बनानी है। सचिन पायलट को सीएम घोषित करना होगा। स्वागत अभिनंदन समारोह में देवनारायण धाभाई, भूपेंद्र गुर्जर, डॉ राजवीर सहित गुर्जर समाज के कई लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – लखन शर्मा
*राजस्थान में सरकार बनानी है तो सचिन पायलट को सीएम चेहरा घोषित करना होगा- मलूक नागर,सांसद, UP*
https://youtu.be/NaPilKwx7h0