निमज माता मन्दिर तक रोप वे से जाने का सपना होगा पूरा, दीपावली तक मिलेगी सौगात
1 min readदीपावली से पहले उदयपुर और यहां आने वाले दुनियाभर के पर्यटकों को एक नई सौगात मिलने जा रही है। यह सौगात है नए रोप वे की है । जो निमज माता के दर्शन करवाने के साथ फतहसागर और शहर के नैसर्गिक सौंदर्य का नजारा सभी को ऊंचाई से दिखायेगा। रोप वे को लेकर काम तेजी से चल रहा है और 12 ट्रॉलियां भी आ गई है। रोप वे कम्पनी के जिम्मेदारों ने दावा किया है कि दीपावली से पहले रोप वे का विधिवत उद्घाटन हो जाएगा। आपको बता दे कि यह रोप वे पर्यटन नगरी उदयपुर का दूसरा रोपवे होगा, पहला रोप वे दूधतलाई पर है जहां से करणी माता के दर्शन होते है।
रिपोर्ट – रामसिंह राजपूत
*निमज माता मन्दिर तक रोप वे से जाने का सपना होगा पूरा, दीपावली तक मिलेगी सौगात*
https://youtu.be/5cF03NQ9X_Q